आँगन में जैसे खिलते है फूल ,ऐसे ही घर को महकाती है बेटियां,
आसमान में जैसे चमकता है सूरज, ऐसे ही ढृढ़ और निश्छल होती है बेटियां,
समुद्र में कभी शांत लहरें तो, मुसीबत में जैसे माँ दुर्गा का रूप होती है बेटियां
कोमलता और संवेदनशीलता का एहसास होती है बेटियां, हर माँ का सपना और पिता का सम्मान होती है बेटियां,
मुरझाए हुए जीवन में उम्मीद कि किरण होती है बेटियां, माना की समाज की नज़रो में पराया धन होती है बेटियां,
पर बेटो से भी बढ़कर होती है बेटियां, हीरा अगर है बेटा तो सुचा मोटी है बेटियां

ईश्वर का सबसे अनमोल वरदान होती है बेटियां!!!!!!

Comments

Popular posts from this blog

Oh My Darling!!

What matters at the end!!

Love is not just loving others